Punjab Breaking News : 75 नशा तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद

0
141
Punjab Breaking News : 75 नशा तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद
Punjab Breaking News : 75 नशा तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद

53 एफआईआर दर्ज, 8.2 किलोग्राम हेरोइन, 4.5 किलोग्राम अफीम, 1.04 लाख रुपये की ड्रग मनी की जब्त

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान के 6वें दिन पंजाब पुलिस ने 501 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान, राज्यभर में 53 एफआईआर दर्ज कर 75 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, छह दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 622 हो गई है। इस छापेमारी के दौरान, गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 8.2 किलोग्राम हेरोइन, 4.5 किलोग्राम अफीम, 1294 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 1.04 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।

प्रदेश के सभी 28 जिलों में की छापेमारी

यह कार्रवाई पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) गौरव यादव के निर्देशानुसार राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अगले तीन महीनों में पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन भी किया है।

108 अधिकारियों की निगरानी में हुई छापेमारी

विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1700 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। इस अभियान के दौरान, 635 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति (प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम – ईडीपी) लागू की गई है।

ये भी पढ़ें  : Punjab CM News : नशा मुक्त पंजाब के लिए लोगों का सहयोग जरूरी : सीएम

ये भी पढ़ें  : Punjab Breaking News : पंजाब कांग्रेस में गजब का समन्वय : बघेल