नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण एवं बी.एससी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी मंजीत ने ध्वजारोहण किया और उन्होंने गणतंत्र दिवस की सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य लाम्बा ने युवा पीढ़ी को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए उन्हें देश की आने वाली जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मंजीत सुपुत्र धर्मेन्द्र जो इस महाविद्यालय के बी.एससी. प्रथम वर्ष का छात्र हैं, ने हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में सफलता हासिल की है जो कि महाविद्यालय एवं क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायाण ने गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण तथ्यों से सभी को करवाया अवगत

उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।

इसी कड़ी में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायाण ने भी अपने विचार रखे तथा गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण तथ्यों से सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सोमवीर सिवाच ने किया तथा उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए संदेश दिया तथा सभी को लड्डू बांटकर गणतंत्र दिवस की खुशी मनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल

ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन

Connect With Us: Twitter Facebook