Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : श्री सायंकाल रामलीला लैय्या सभा वार्ड नं 3, पानीपत का 73 वां  वार्षिक महोत्सव 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। सर्वप्रथम हनुमान स्वरूप का आगमन बीते दिनों हो चुका है, रामलीला व श्री राम बारात शोभायात्रा की तैयारिया हो चुकी है। जिसको लेकर आज लैय्या सभा के सभी सदस्यों की प्रधान परमवीर ढींगड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसमे सर्व प्रथम हनुमान जी का पाठ किया गया। तत्पश्चात मीटिंग शुरू हुई, सबसे पहले सभा के बुजुर्गो जिनका योगदान इस संस्था को चलाने में रहा है और अब वो स्वर्गवासी हो गए हैं, उन्हें याद किया गया। उसके बाद आने वाले दिनों में होने वाले अलग अलग दिनों में रामलीला और राम बारात शोभायात्रा में सभी सदस्यों की अलग अलग कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई गई, सभी सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया। इस यात्रा में दूसरे शहर से झांकियां, बैंड, पालकी देखने योग्य होगी, श्री राम जी का रथ तो विशेष रुप से देखने योग्य होगा सबसे बड़ी बात राम जी रथ हाथ से खींचा जाता है जो की लोग इस सेवा को करने के लिए बड़ी दूर दूर से आते है। वही संस्था के प्रधान ने सभी सदस्यों को मिलजुलकर रहने और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की, क्योंकि कुछ शरारती लोग राम बारात में बाधा डालते है उनसे सचेत रहने की सलाह दी। आपको बता दे पिछले 73 साल से ये रामलीला निकल रही है। और पानीपत की सबसे फेमस और महशूर रामलीला और राम बारात है जिसको दूर दूर से देखने लोग आते है। सभी शहरवासियों से अपील की इस शोभा यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग ले और श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।