- पाइट में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में 720 छात्र-छात्राओं ने दिखाए समाधान के रास्ते
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : आपके पास कोई आइडिया है, लेकिन फंड कहां से मिले, इसका जवाब नहीं मिलता। चैट जीपीटी चलाते हैं लेकिन ये केवल आपके लिए राइट अप लिखता है। आगे एक्शन नहीं ले पाता। ऐसी उलझनों को दूर करने और सही जगह पहुंचाने के लिए छात्र-छात्राओं ने समाधान निकाले। दरअसल, अवसर था पाइट कॉलेज में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रतिस्पर्धा का। भारत सरकार के इस दूरदर्शी प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ते-पढ़ते छात्र नए आइडिया से बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट में दिखाया कि किस तरह आइडिया को फंडिंग मिल सकती है। वेंडिंग मशीन से आप दवा भी ले सकते हैं। यह वेंडिंग मशीन आइडिया लैब में बनाई गई।
वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया
पाइट के सचिव सुरेश तायल ने कहा कि छात्र जीवन में सबसे ज्यादा रचनात्मकता होती है। इनमें ऊर्जा भी भरपूर होती है। अगर इस ऊर्जा को सही रास्ता दिखाया जाए तो देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन यही कर रहा है। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में 720 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। अपने प्रोजेक्ट दिखाकर विभिन्न समस्याओं के समाधान का रास्ता दिखाया। इनमें से अब 35 टीमें राष्ट्रीय स्तर पर पानीपत का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। ईश शर्मा ने ऐसा चैट बॉट बनाया, जिसमें आप कोई सवाल पूछते है तो ये जवाब के साथ आगे का रास्ता दिखाता है। जैसे कि घर में चोरी होने पर यह चैटबॉट पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवा देगा। टीमों को मंच से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डॉ.विनय खत्री, डॉ.देवेंद्र प्रसाद, कन्वीनर डॉ.पूनम जागलान भी मौजूद रहीं।
Connect With Us: Twitter Facebook