अलवर में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किया हरियाणा का प्रतिनिधित्व
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: जिले के कस्बे जिले के बाढड़ा निवासी रामकिशन शर्मा ने अलवर स्थित राजऋषि कॉलेज ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए। इन 7 मेडल में 5 गोल्ड है।

इससे पहले रामकिशन शर्मा ने 29 से 31 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल हासिल किए वहीं वहां से वे सीधे हिसार पहुंचे और चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 1 व 2 फरवरी को आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल हासिल कर मार्च माह में बैंगलुरू में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इस तरह से रामकिशन ने 11 दिन में कुल 17 मेडल अपने नाम किए।

मेडल मशीन के नाम से मशहूर है रामकिशन

रामकिशन शर्मा ने करीब 65 वर्ष की उम्र में खेल को जीवन का हिस्सा बनाया। करीब 8 साल के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल, नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओं में शिरकत करते मेडलों की झड़ी लगाई है। वे जहां भी प्रतियोगिता में शिरकत करने गए हैं वहां से अब तक खाली हाथ नहीं लौटे हैं वहीं स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में हमेशा प्रथम रहते हुए गोल्ड मेडल ही हासिल किए हैं। जिसके चलते लोग उन्हें मेडल मशीन भी कहते हैं।

अभी तक जीत चुके 280 मेडल

रामकिशन शर्मा ने दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट आदि प्रतिस्पधार्ओं अभी तक कुल 280 मेडल हासिल कर चुके हैं जिनमें उनके 6 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल, नेशनल में 154 गोल्ड, 27 सिल्वर और 5 कांस्य पदक व स्टेट प्रतियोगिताओं के 88 गोल्ड मेडल शामिल हैं। रामकिशन शर्मा मेडलों के तिहरे शतक से महज 20 मेडल दूर हैं। अब वे मार्च महीने में बैंगलोर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती