पानी की बौछारों से किया गया विमान का स्वागत
(आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। गत दिवस हवाई सेवाएं शुरू करने के मद्देनजर ट्रायल लैंडिंग के दौरान एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-72600 विमान उतारा गया। एलायंस एयर का विमान दोपहर करीब 2 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा। लैंडिंग करने में 15 से 20 मिनट का समय लगा।

रनवे पर उतरते ही वहां पहले से ही तैनात अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने पानी की बौछार कर विमान का स्वागत किया। इसके बाद विमान को हैंगर के पास खड़ा कर दिया गया। यह विमान दिल्ली से आया था। करीब 3 बजे विमान ने फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे हवाई सेवा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 अप्रैल को हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं के शुभारंभ करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। एयरपोर्ट और टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, हवाई अड्डा परिसर में वन्य जीवों को पकड़ने के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने सर्च अभियान चलाया, ताकि रनवे पर कोई वन्य जीव न आ जाए।

तय होगा फ्लाइट शेड्यूल

14 अप्रैल से पहले फ्लाइट शेड्यूल फाइनल किया जाएगा, ताकि लोग आॅनलाइन बुकिंग करवा सकें। फ्लाइट बुकिंग करवाने के लिए लोगों को 7 से 10 दिन का समय दिया जाएगा। उधर, उड़ान सेवा के शुभारंभ से एक-दो दिन पहले एलायंस एयर के विमान एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे।

5 शहरों के लिए शुरू की जाएंगी हवाई सेवा

हिसार से पहले चरण में अयोध्या,जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद व चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। बाद में नए रूटों का विस्तार किया जाएगा। एयरपोर्ट से शुरू होने वाली उड़ान सेवाएं वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) आधारित होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : हिसार के डीईओ ने रिटायरमेंट पार्टी की कैंसिल