न्यूयॉर्क। अमेरिका के ब्रूकलिन शहर में एक आउटडोर सभा में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें
एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक बच्चे समेत 11 लोगों के घायल हाने की पुष्टि हुई है।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार, ब्राउनसन में शूटिंग हेममैन और क्रिस्टोफर एवेन्यू के चौराहे पर हुई। न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार, ब्राउनसन में हेममैन और क्रिस्टोफर एवेन्यू के चौराहे पर करीब रात 11 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। इस घटना में 12 लोग घायल हुए थे। जिनमें एक 38 वर्षीय शख्स ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया।