Foreigners will not be allowed in the hotel Job: Labor Ministry Saudi Arabia: विदेशियों को होटल में नहीं दी जाएगी नौकरी: श्रम मंत्रालय सऊदी अरब

0
271

सऊदी अरब। श्रम मंत्रालय ने जारी किए नए आदेश में ये बड़ा फैसला लिया है कि अब विदेशियों को होटलों में नौकरी नहीं दी जाएगी। इस बात से भारतीयों को झटका लगा है। क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय यहां इस क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं। सऊदी सरकार ने इस फैसले को साल के अंत से लागू करने की बात कही है। सऊदी अरब ने देश में अपने नागरिकों की बढ़ती बेरोजगारी दर को देखते हुए होटल के क्षेत्र में विदेशी लोगों को नौकरी नहीं देने का फैसला लिया है। सऊदी के श्रम मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, यह फैसला तीन स्टार या इससे अधिक स्टार वाले होटलों व रिसॉर्ट्स और चार स्टार व इससे अधिक वाले होटल अपार्टमेंट्स पर लागू होगा। यहां रिसेप्शन से लेकर मैनेजमेंट तक के पदों में सऊदी नागरिकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि ड्राइवरों, सिक्युरिटी गार्ड और कुली के तौर पर विदेशी लोगों को नौकरियों के अवसर मिलते रहेंगे।