रोहतक। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत तीन दिनों में 18829 बच्चों को पोलियो की खुराक जिला में पिलाई गई है। उन्होंने बताया कि 27 से 29 जून तक चले इस कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन बूथों पर 7151 बच्चों को दवा पिलाई गई। दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर 11678 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी 0 से 5 वर्ष तक का कोई बच्चा उच्च जोखिम क्षेत्र में पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गया है तो अभिभावक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिला सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को दवा पिलाने के बारे में स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया गए हैं। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त भी किया।