Sonakshi will be seen playing sex rack in ‘Khanadani Shafakhana: ‘‘खानदानी शफाखाना’ में सेक्स रैक्ट चलाते नजर आएंगी सोनाक्षी

0
610

बॉलिवुड।  अभिनेत्री सोनाक्षी को सिनेमा जगत की उन अभिनेत्रीयों में से माना जाता है जो अपने अलग ही अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोनाक्षी ने अपनी नई फिल्म में कुछ ऐसी ही भुमिका निभाई है। फिल्म खानदानी शफाखाना में उनका किरदार बेबी बेदी का है जिसमें उन्हें सेक्स क्लनीक विरासत में ही मिली है। यह पहली बार है कि कोई महिला एक फिल्म में ऐसे मुख्य किरदार की भूमिका निभा रही है, जो सेक्स की वर्जनाओं और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करती है। इस किरदार को लेकर सोनाक्षी का कहना है कि “मैंने हमेशा ऐसी भूमिकाएँ करने में विश्वास किया है जो चुनौतीपूर्ण और ऐसी फिल्में हों जिन्हें मैं एक दर्शक के रूप में देखना चाहूंगी। प्रशंसकों से मुझे जिस तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर लड़कों से, वह वास्तव में काफी आश्चर्यजनक है। मुझे उम्मीद है कि हम अपनी फिल्म के माध्यम से समाज में कुछ बदलाव ला सकते हैं। उनकी इस भुमिका के लिए उन्हें पहले से ही बहुत प्रसंशा मिल चुकी है।