Aishwarya became active on Instagram with Abhishek’s photo : अभिषेक की फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुए ऐश्वर्या

0
415

मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन दो महीने बाद इंस्टाग्राम पर लौटी हैं। ये बात जानकर उनके फैंस बहुत खुश हुए हैं। इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या पिछले साल से एक्टिव हैं। पर पिछले कुछ समय से वे सक्रिय नहीं थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने परिवारवालों के साथ मनाए गए अपनी बेटी के जन्मदिन की तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। इंस्टा पर उनके 70 लाख से अधिक फॉलोवर हैं।
अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर वापसी की, जिससे उनके बहुत से प्रशांसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी पोस्ट मे अभिषेक बच्चन जयपुर कबड्डी टीम पिंक पैंथर्स को चीयर करते नजर आ रहे थे। उनकी फोटो को शेयर करते हुए ऐश ने लिखा, ‘अत्ता ब्वॉइज। ये। पिंक पैंथर्स। गॉड ब्लेस।’ उनके पोस्ट के जवाब में अभिषेक ने ऐश को ‘लकी चार्म ’ कहा।
अभिषेक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगे। वहीं ऐश्वर्या राय डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी।