पटियाला में एक दिन में 71 मामले, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनी कोविड हॉटस्पॉट

0
333
पटियाला में एक दिन में 71 मामले, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनी कोविड हॉटस्पॉट
पटियाला में एक दिन में 71 मामले, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनी कोविड हॉटस्पॉट

आज समाज डिजिटल, पटियाला
राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना के 71 नए मामले आए हैं, जिसके बाद यूनिवर्सिटी, कोविड हॉटस्पॉट में बदल गया है। पिछले चार दिनों में विश्वविद्यालय से कोविड-19 के 86 पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने विश्वविद्यालय को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। पटियाला के सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य अधिकारी बीते दिन स्थिति का आकलन करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे। इस समय अधिकारियों ने 550 नमूने एकत्र किए और उन्हें परीक्षण के लिए भेजा दिया।

लोगों की आवाजाही पर रोक

डॉ सुमित सिंह ने कहा कि परिसर में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिन लोगों ने आवागमन किया है, उन्हें परिसर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ पॉजिटिव मामलों में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए हैं। उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि पॉजिटिव मामलों के सभी संपर्कों का पता लगाया जाएगा और उनका परीक्षण किया जाएगा।

कोविड के नियमों का पालन छोड़ा

गौरतलब है कि पंजाब में कोविड पर लगी पाबंदियों को राज्य सरकार ने हटा दिया है, जिसके चलते लोगों ने कोविड नियमों का पालन करना लगभग पूरी तरह से बंद कर दिया है। शहरों में बाजार खचाखच भरे नजर आने लगे हैं। इसके अलावा अस्पतालों में कोविड की टेस्टिंग संख्या को भी घटा दिया गया है, जिससे कोविड के मामलों की सही संख्या का पता ही नहीं चल पा रहा है। हालांकि मान सरकार ने कोविड से निपटने के लिए पूरे इंतजाम होने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम

ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook