70th Annual Celebration Of Arya Samaj Model Town Panipat : आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत 21 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाएगा अपना 70वां वार्षिक उत्सव

0
155
70th Annual Celebration Of Arya Samaj Model Town Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),70th Annual Celebration Of Arya Samaj Model Town Panipat, पानीपत : महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत अपना 70वां वार्षिक उत्सव 21 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाने जा रहा है, जिसमें उच्च कोटि के विद्वान आचार्य अंकित प्रभाकर अजमेर से पधार रहे है और इन दिनों में सुबह -शाम महर्षि दयानंद द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश जो कि चारों वेदों का निचोड़ है और इस ग्रंथ को पड़ने के पश्चात किसी का भी जीवन बदल सकता है का विस्तृत वर्णन करेंगे। आचार्य अंकित सत्यार्थ प्रकाश के प्रगाढ़ ज्ञाता है और बहुत ही सरल भाषा का प्रयोग करते है। इससे पूर्व  20 फरवरी को एक शोभा यात्रा सुबह 11 बजे आर्य समाज मॉडल टाउन से आरंभ होगी और पूर्ण मॉडल टाउन का चक्र लगा कर वापिस आर्य समाज पर ही समाप्त होगी, जिसमें विशेष झांकियों द्वारा ऋषि गाथा दिखाई जाएगी व स्कूल के बच्चों के द्वारा कई करतब दिखाए जाएंगे, जिसमें विभिन्न गायक ऋषि गुणगान करते हुए चलेंगे। यह शोभा यात्रा दर्शनीय होगी। प्रधान शशि कांत चढ़ा ने बताया कि इसी श्रृंखला में 20 फरवरी को पूर्ण मॉडल टाउन में स्वामी सच्चिदानंद के अगवानी में शोभा यात्रा 11 बजे आर्य समाज मॉडल टाउन से आरंभ होगी और  21 फरवरी से 25 फरवरी तक सुबह-शाम महर्षि की रचित सत्यार्थ प्रकाश पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में चन्द्र मोहन गुलाटी मंत्री, रमेश बजाज, डावर, दीपांशु, अनूप, सुमित्रा अहलावत, गुलशन नंदा, बीरमती, अलका आहूजा, आशा, सुमेधा गुलाटी, कांता नगपाल तथा अन्य उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook