70th Anniversary Of Arya Samaj Model Town Panipat : आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत का 70वां वार्षिकोत्सव संपन्न

0
166
70th Anniversary Of Arya Samaj Model Town Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),70th Anniversary Of Arya Samaj Model Town Panipat,पानीपत :  रविवार को 11 हवन कुंड में 41 यजमानों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने वेद मन्त्रों के साथ यज्ञ में आहुति डाल कर विश्व का सर्वोत्तम काम किया। आचार्य अंकित ने स्वामी दयानन्द जी की 200वीं जयंती पर उनके द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश के आधार पर राष्ट्र निर्माण एवं शासन पर शिक्षा दी। इस समारोह में महिला आर्य समाज द्वारा प्रधान शशि कांत को आर्य रत्न के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर सांसद पत्नी अंजू भाटिया, विधायक पत्नी नीरू विज विशिष्ट अतिथि रही।
शहर के गणमान्य व्यक्तियों को आर्य समाज मॉडल टाउन  को सहयोग देने पर स्मृति चिन्ह एवं धन्यवाद दिया। यज्ञ के ब्रह्मा नंद किशोर ने मंत्र उच्चारण किया। आचार्य राजकुमार और आचार्य सानन्द ने दयानन्द के दिखाया मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। सुमेधा, ज्योति अल्का भुवि, सुमित्रा ने भजन प्रस्तुत किए। मंत्री चंद्र गुलाटी ने समाज में हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। निकट भविष्य में दिव्यांग स्कूल एवं गुरुकुल के आरंभ की घोषणा की। प्रधान शशि कांत ने सभी का धन्यवाद दिया। मंच संचालन मंत्री चंद्र मोहन गुलाटी ने किया। इस अवसर पर सुमेधा ज्योति, सुमित्रा,रवि, राजेश चुग रमेश बजाज, कांता नागपाल, ओम प्रकाश डावर, इन्द्र जीत बत्रा, इंद्र आहुजा, अल्का, वेद प्रकाश गुप्ता, मंजरी, इंदिरा खुराना, ओम प्रकाश, इन्द्र गुलाटी, डीपी कालरा, गुलशन नंदा  ईश्वर चौधरी, आशीष, अनिल, सुदर्शन, कृष्ण, शक्ति, मोनू, राजीव, रेणु, अमित आदि उपस्थित रहे।