आज समाज डिजिटल, अंबाला:
70 Thousand Scooty And 15.44 Lakh Number: वाहनों के लिए मनचाहा नंबर जारी कराना अब रुतबे की बात बन गया है। इस जुनून को बढ़ावा देने के लिए विभागों ने भी कमर कस रखी है। अब वीआईपी नंबर लेने के लिए विभाग ने शुल्क लगा दिए हैं। सिटी ब्यूटीफूल यानी की चंडीगढ़ में ऐसा ही एक नंबर जारी हुआ। आईये बात करते है इस रोचक नंबर और जुनून की।
ये नंबर है सीएच-01 सीजे-0001 70 Thousand Scooty And 15.44 Lakh Number
चंडीगढ़ में जारी इस नंबर की खासियत यह है कि ये एक 70 हजार रुपये की स्कूटी के लिए लिया गया है। ये नंबर है 0001। इस नंबर के लिए 15 लाख 44 हजार रुपये की बोली लगाई गई। ये नंबर चंडीगढ़ के निवासी बृजमोहन ने अपनी 70 हजार रुपये की स्कूटी के लिए लिया। बृज मोहन इस बात का भी खुलासा करते हैं कि उन्होंने ये नंबर अपने बच्चे के कहने पर लिया है।
बोले- शौक की कोई कीमत नहीं 70 Thousand Scooty And 15.44 Lakh Number
बता दें कि चंडीगढ़ में नई सीरीज सीएच-01 सीजे-0001 की बोली लगी थी। चंडीगढ़ के बृज मोहन ने 15 लाख 44 हजार में एक्टिवा स्कूटी के लिए ये वीआईपी नंबर लिया। बृज मोहन ने कहा कि शौक का कोई मूल्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार नंबर अप्लाई किया तो मुझे लगा एक वीआईपी नंबर होना चाहिए। उन्हें शौक था का उनके पास चंडीगढ़ का 0001 नंबर हो। अपना और बच्चों का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने ये नंबर लिया है।
कार में ट्रांसफर कराएंगे नंबर 70 Thousand Scooty And 15.44 Lakh Number
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने बच्चों के कहने मोबाइल का वीआईपी नंबर लिया था। बृज मोहन ने बताया कि फिलहाल वो ये वीआईपी नंबर अपनी एक्टिवा स्कूटी पर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वो एक गाड़ी लेने का भी प्लान कर रहे हैं। जब वो गाड़ी लेंगे तो इस नंबर को उसमें ट्रांसफर कर देंगे वो ये नंबर एक्टिवा कर लगाएंगे।
बच्चों ने की जिद तो लगा दी बोली 70 Thousand Scooty And 15.44 Lakh Number
बृज मोहन के बच्चे चाहते थे कि उनके पास एक वीआईपी नंबर हो। बच्चों का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने वीआईपी नंबर पर बोली लगाने की सोची। उन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि 0001 नंबर लूंगा। बोली लगी तो उन्हें ये नंबर 15 लाख 44 हजार रुपये में मिला। बृज मोहन ने कहा कि वो काफी खुश है कि ये नंबर अब उनके पास है।
Also Read: चेन झपट भाग रहे स्नैचर्स ने पुलिस कर्मचारी को गोली मारी,
Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट
Also Read : टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद