गुरदासपुर : पासपोर्ट में पिता का नाम ठीक कराने के नाम पर 70 हजार की ठगी

0
298
Three accused arrested in case of fake documents and selling property
froud

गगन बावा, गुरदासपुर
थाना भैणी मियां खां पुलिस ने पासपोर्ट में पिता का नाम ठीक कराने के नाम पर ठगी मारने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपी के खिलाफ डीएसपी देहाती की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। गुरप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी राजू बेला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी माता सतनाम कौर के पासपोर्ट में उसके पिता का नाम सुखविंदर सिंह की जगह पर सुखजिंदर सिंह लिखा गया था। इसे ठीक कराने के लिए आरोपी नरिंदरपाल सिंह निवासी रंधावा कॉलोनी, बचित्र नगर, जालंधर को 70 हजार रुपए दिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने न तो पासपोर्ट में नाम ठीक कराया और न ही उसके पैसे लौटाए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।