ओलावृष्टि से करीब 60 गांवों के किसान हुए प्रभावित
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गत देर रात हुई ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की करीब 70 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से करीब 60 गांवों के किसान प्रभावित हुए है। किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की अपील की है। वहीं फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा आज क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा सकता है।
ओलावृष्टि से प्रभावित किसान फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 72 घंटे के दौरान अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। नुकसान के आकलन में खराबे की प्रतिशत के आधार पर किसानों को मुआवजा राशि मिलेगी।
ओलावृष्टि के कारण पककर तैयार हो चुकी सरसों की फसल की टहनियां टूट गई है। किसानों के अनुसार अब तो फसल पर पूरा खर्चा लग चुका था, केवल उनकी मेहनत का फल मिलना बाकी है। इस बार पाले की मार से किसान की फसलें बचीं तो ओलावृष्टि ने चौपट कर दी।
इन गांवों में ज्यादा नुकसान
रेवाड़ी के बावल, कुंड व खोल ब्लॉक के गांवों में ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों के अनुसार ढाणी शोभा, भालखी माजरा, टींट, खोरी, हरजीपुर, गोलियाका, सुलखा, बेरवाल, बधराना, भाड़ावास, नंदरामपुर बास, लाधूवास, जड़थल, भूथला, आसियाकी, पांचौर, रालियावास, नांगल जमालपुर, अहरोद में जमकर ओलावृष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche: चमोली जिले में माणा के पास एवलांच, 57 से 16 श्रमिक बचाए