Himachal CM News : राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम

0
152
राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम
Himachal CM News

कहा, बागवानी विभाग की एचपी शिवा परियोजना लाएगी लोगों के जीवन में बदलाव

Himachal CM News (आज समाज )शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों की आर्थिकता को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि इसपर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही 70 प्रतिशत आबादी विभिन्न कृषि गतिविधियों से जुड़ी हैै। जिसके चलते उनके लिए सही योजनाएं बनाना और उन्हें लागू करना जरूरी है।

ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें और बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। ये बाते मुख्यमंत्री ने बागवानी विभाग की एचपी शिवा परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इसी दौरान सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश देश में बागवानी नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। इसका उद्देश्य राज्य में बागवानी उत्पादन को बढ़ाना और प्रदेश को फल राज्य बनाना है।

प्रदेश के सात जिलों को कवर करेगी परियोजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1,292 करोड़ रुपए की यह परियोजना राज्य के सात जिलों में 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करेगी। उन्होंने अंतर-फसलीय खेती पर बल देते हुए कहा कि दो चरणों में अमरूद, नींबू प्रजाति के फलों, अनार, ड्रैगन फ्रूट, जामुन तथा कटहल के पौधे रोपे जाएंगे।

छोटे व सीमांत किसानों पर करें फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में जुड़े उन किसानों पर फोकस करने की जरूरत है जिनके पास कम मात्रा में जमीन है जिसके चलते उनका जीवन मुश्किल से गुजरता है। इसके लिए सीएम ने निर्देश दिए कि परियोजना में छोटे तथा सीमांत किसानों को शामिल किया जाए ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा बागवानी क्षेत्र किसानों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि परियोजना के तहत वर्ष 2028 तक छह हजार हेक्टेयर भूमि में 60 लाख फलों के पौधे रोपे जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा