यमुनानगर: रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया

0
272

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
यमुना नदी के एमपी ट्रेडर्स बी-15 नगली घाट की ओर से शुक्रवार को मैरिज पैलेस गुमथला में रादौर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम रादौर सुरेंद्ररपाल ने किया। शिविर में डॉ एचएस सैनी ने 100 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। वहीं रक्तदान शिविर में 70 से अधिक ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर एमपी ट्रेडर्स बी-15 नगली घाट की ओर से चलाए गए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एसडीएम रादौर सुरेंद्रपाल व डीएसपी रजत गुलिया ने पौधारोपण करके किया। अभियान के तहत गांव में 500 से अधिक पौधे लगाकर सभी को वातावरण हराभरा रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर एमपी ट्रेडर्स बी-15 नगली घाट के मैनेजमेंट सदस्य विक्रम मंढाण धनौरा व वेदपाल मंढाण ने बताया कि इससे पहले अब तक उनकी ओर से गांव व आसपास के क्षेत्र में 5 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके है। एनजीटी के आदेशों अनुसार वातावरण को हराभरा रखने के लिए समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी का उदेश्य ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। कंपनी की ओर से समय समय पर यमुना नदी किनारे बसे गांव के लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच को लेकर कई बार निशुल्क शिविर लगाए जा चुके है। वहीं कंपनी की ओर से गांव के लोगो को खनन कार्यों में काफी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार के दिशा निदेर्शों को ध्यान में रखकर समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जा रहे हैं। कोरोना काल में भी कंपनी की ओर से लोगों को जागरूक करने व मास्क, सैनिटाइजर बांटने का काम भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंंद्रपाल, डीएसपी रजत गुलिया, बीडीपीओ कंवरभान नरवाल, नायब तहसीलदार कुंवरदीप सिंह, थाना प्रभारी धर्मपाल, मैनेजमेंट सदस्य विक्रम मंढाण, लख्मीचंद लाठर, वेदपाल मंढाण, ईशम सिंह, सतीश कुमार, अमित चोरपुरा, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह भूरा, पूर्व सरपंच संधाला सुशील सेतिया व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।