वाशिंगटन। अमेरिका में क्रिसमस के अवसर पर 21 दिसंबर से एक जनवरी तक लोगों की छुट्टियां रहती हैं। इस बार अमेरिका उपमहाद्वीप से करीब 10.40 करोड़ लोग 1 जनवरी तक छुट्टियां मनाएंगे। अमेरिका के ऑटोमोबाइल एसोसिएशन का कहना है कि 1 जनवरी तक करीब 70 लाख से अधिक लोग हवाई यात्रा करेंगे। एसोसिएशन के मुताबिक, अमेरिका में हर समय 12 हजार से ज्यादा विमान आसमान में उड़ान भर रहे हैं। यानी 1 जनवरी तक 70 लाख लोगों को विमान उड़ान सेवाएं देंगे। यह आंकड़ा पिछले साल से 4.9 फीसदी ज्यादा है। अमेरिका में छुट्टियों के दौरान करीब 39 लाख लोग निजी वाहनों से भी यात्रा करेंगे। यह पिछले साल से 3.9 फीसदी अधिक है।