बर्फबारी से पर्यटकों और कारोबारियों के खिले चेहरे
Himachal Snowfall (आज समाज), शिमला : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। प्रदेश के लाहौल स्पीति में करीब छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम का पिछले करीब 70 दिन से चला आ रहा ड्राई स्पेल टूट गया। बर्फबारी होने से जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे वहीं स्थानीय दुकानदारों, होटल मालिकों व अन्य के चेहरों पर भी खुशी झलकने लगी।
ज्ञात रहे कि इस साल मानसून की विदाई के बाद कोई भी पश्चिम विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी। पूरा अक्टूबर व नवंबर ड्राई निकलने के चलते हर कोई मायूस था। अब ताजा बर्फबारी से बागवानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है। शिमला, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर यह सीजन की पहली बर्फबारी है।
कुछ जगह बर्फबारी के चलते बिगड़े हालात
बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में 110 से ज्यादा सडकें और 125 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। सड़कें अवरुद्ध होने से कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। बिजली गुल होने से ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की बीती रात अंधेरे में ही गुजरी।
दो दिन में इतनी बर्फ गिरी
शिमला मौसम विभाग के आकड़ों की बात करें तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ से शिमला के रिज पर दो इंच, जाखू व कुफरी में 2-2 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में 3-3 इंच, रोहतांग में 6 इंच, अटल टनल रोहतांग में 3 इंच ताजा बर्फ गिरी। ताजा हिमपात के बाद आने वाले दिनों में पहाड़ों पर अच्छा टूरिस्ट आने की उम्मीद है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद देशभर से पर्यटक आॅनलाइन एडवांस बुकिंग करने लगे है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां बर्फ देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी