Himachal News : शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में व्यय किए जा रहे 70 करोड़ : विक्रमादित्य सिंह

0
85
Himachal News : शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में व्यय किए जा रहे 70 करोड़ : विक्रमादित्य सिंह
Himachal News : शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में व्यय किए जा रहे 70 करोड़ : विक्रमादित्य सिंह

Himachal News (आज समाज), शिमला : शिमला विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हम मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर को सड़क सुविधा प्रदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार अब चौथे चरण का कार्य शुरू करने जा रही है जिसमें सभी गावों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। विक्रमादित्य सिंह 16 मील धामी में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की 262वीं शाखा का शुभारंभ करने के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सहकारी बैंक किसानों, बागवानों की जरूरतों को कर रहा पूरा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सहकारी बैंक आम-जनमानस के साथ-साथ किसानों-बागवानों तथा वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं एवं अकांक्षाओं को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभा रहा है, जिससे सहकारी बैंक की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ-साथ गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई हैं, जिसके माध्यम से बहुत कम दरों पर ऋण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति नियमित रूप से ऋण की अदायगी करता है तो उनके ऋण ब्याज में और कमी का प्रावधान भी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यह सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है, इस बैंक में सभी अपना एकांउट खोलें, और बैंक द्वारा गरीब लोगों के लिए चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षा का स्तर में सुधार के प्रयास जारी : रोहित ठाकुर

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : हिमाचल में 29 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम