आज समाज डिजिटल,सोनीपत:
7 years Imprisonment for Attempting to Rape a Teenager: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को सात साल कैद व एक लाख 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीडि़ता को देने के आदेश दिए गए हैं।
किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी
बड़ी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने 6 अप्रैल, 2021 को पुलिस को बताया था कि वह 5 अप्रैल, 2021 की रात को अपने घर में सो रही थी। उसके गांव का ही रहने वाला कपिल रात को उसके घर में घुस आया था और उसका मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास करने लगा था। आरोपी ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़ता ने बताया था कि वह किसी तरह कपिल के चंगुल से निकली थी और शोर मचा दिया था। जिससे उसके माता-पिता व आस पड़ोस के लोग भी जाग गए थे। जिसके बाद आरोपी उनकी घर की छत की दीवार फांदकर फरार हो गया था। थाना बड़ी पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दुष्कर्म के प्रयास पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सभी सजा एक साथ चलेंगी
मामले की सुनवाई के बाद एएसजे सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने कपिल को दोषी करार दिया। वीरवार को अदालत ने दोषी को 18 पॉक्सो एक्ट में सात साल कैद व 50 हजार रुपये जुर्माना, भादंसं की धारा 452 में सात साल कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना, 506 में सात साल कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना व 458 में सात साल कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। सभी सजा एक साथ चलेंगी। जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीडि़ता को देने के आदेश दिए गए हैं।
Read Also: राजकीय महाविद्यालय में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा योग मेडिटेशन का सफल आयोजन
Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar
Connect With Us: Twitter Facebook