जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत

0
282
7 year old girl died due to collision with Xylo car
7 year old girl died due to collision with Xylo car
  • पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर किया उक्त गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    महेंद्रगढ़ के गांव सीगड़ी में जायलो गाड़ी की टक्कर से एक लगभग सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। राजस्थान निवासी बच्ची लक्ष्मी हाल ही में अपनी नानी के पास गांव सीगड़ी में रह रही थी। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर उक्त गाड़ी चालक के खिला केस दर्ज करते हुए शव का बुधवार को महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

गाड़ी का चालक लापरवाही से चला रहा था गाड़ी

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी सवाई सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव सीगड़ी का स्थाई निवासी है। बीती 24 जनवरी को वह अपने घर के सामने बैठा था। राजस्थान के जिला झूंझनू के पपरना के पास गांव काली पहाड़ी की ढाणी की रहने वाली लड़की लक्ष्मी जो हाल में अपनी नानी के पास सीगड़ी में रह रही थी। वह स्कूल से छुट्टी होने पर घर जा रही थी। उसी समय गांव झूक की तरफ से एक सफेद रंग की जायलो गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए आया और लड़की को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लड़की रोड़ पर जा गिरी। उसने लड़की को उठाकर इसी गाड़ी में महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें :26 को बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने महेंद्रगढ़ में चलाया सफाई अभियान

ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook