आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
7 Suspended Including CIA II Inspector: हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने जनता की सुनवाई के दौरान अपराधिक मामले में नामजद पानीपत सीआईए-टू के इंस्पेक्टर सहित अन्य 7 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने पानीपत एसपी को फोन कर मुलाजिमों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही अपहरण के मामले में जांच प्रदेश के लिए डीजीपी को शिकायत भेजी गई है।
Read Also: Free Sewing Training Center: राष्ट्रीय पंजाबी महासभा खोलेगी मुफ्त सिलाई ट्रेनिंग केंद्र
अपने आवास पर समस्याएं सुन रहे थे विज 7 Suspended Including CIA II Inspector
इसके अलावा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी व 2 इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित करने के निर्देश दिए। दरअसल, पानीपत निवासी हीरालाल ने गृह मंत्री विज के समक्ष अपने बेटे के अपहरण मामले की शिकायत की थी। मंगलवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष पानीपत सनोली रोड निवासी 55 वर्षीय हीरा लाल आहूजा ने शिकायत देते हुए बताया कि पानीपत सीआईए-टू स्टाफ के खिलाफ कोर्ट के आदेशों पर बीती 25 दिसंबर को अपहरण, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
Read Also: Cash Robbed From Minor: नकाबपोश महिला-पुरुष ने नाबालिग को बंधक बना नगदी लूटी
पुलिस धमका रही थी शिकायतकर्ता को 7 Suspended Including CIA II Inspector
हीरालाल ने आरोप लगाया कि दो माह पहले दर्ज इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उलटा उसे धमकाया जा रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में तुरंत सुनवाई करते हुए पानीपत एसपी से बात की जिसके बाद नामजद सीआईए-टू इंस्पेक्टर सहित अन्य को सस्पेंड करने के आदेश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेशों पर यह मामला दर्ज हुआ था और इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Read Also: Rubbish Heaps: शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, प्रशासन का नहीं ध्यान
नारायणगढ़ में ठगी मामले में कार्रवाई की मांग 7 Suspended Including CIA II Inspector
शाहबाद निवासी राकेश कुमार ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत दी कि नारायणगढ़ में पुलिस स्टाफ द्वारा उसके साथ नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी व धमकियां दी गई थी। मामला दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी अम्बाला को आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
Read Also: School Bag Weight: किताबों के बोझ से सुन्न हो रहे हैं हमारे भविष्य के कंधे
बिजली शिकायत केंद्र वापस स्थापित करने के निर्देश 7 Suspended Including CIA II Inspector
गांव पंजोखरा साहिब से आए दर्जनों लोगों ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत दी कि बिजली निगम ने गांव से बिजली शिकायत केंद्र को शिफ्ट कर दिया है। यहां पर पहले स्टाफ था जोकि अब नहीं बैठ रहा। लोगों ने कहा उन्हें शिकायत करने में अब दिक्कत आ रही है। इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने बिजली निगम के एसई को फोन कर स्टाफ वापस केंद्र में भेजने के निर्देश दिए।
Read Also: अगर पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती हैं तो पति तलाक का हकदार Punjab-Haryana High Court
ये अन्य मामले सुनवाई के दौरान सामने आए 7 Suspended Including CIA II Inspector
जन सुनवाई के दौरान शाहबाद निवासी विनोद ने प्लाट पर कब्जा होने, सिटी निवासी राज कुमार ने झूठे केस में नाम फंसाने, पानीपत निवासी सरोज कुमार ने मारपीट व धमकियां देने, बराड़ा निवासी सुमेरचंद ने बच्चे के टॉवर से गिरकर मौत मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने, यमुनानगर निवासी रजनी ने दहेज मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने, करनाल निवासी मनीष कपूर ने विदेश भेजने के नाम पर 23 लाख ठगी करने एवं अन्य मामले सामने आए। गृह मंत्री अनिल विज ने सभी मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।