इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा के करनाल जिले में भी डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया हैं, जिले में अब तक डेंगू 7 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, डेंगू के बड़ते मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है, सामान्य अस्पताल में 6 बेड का नया वार्ड तैयार किया गया, करनाल के सामान्य अस्पताल में प्लेटलेट्स की डिमांड हुई शुरु हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को रोकने के लिए तैयारियां

7 Positive Cases Of Dengue

डेंगू को रोकने की तैयारी पूरी, करनाल के सरकारी अस्पताल के प्रधान चकित्सक पीयूष शर्मा कुमार शर्मा ने बताया, जिले में डेंगू के 7 केस आ चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को रोकने के लिए तैयारियां पूरी हैं। ग्रामीण स्तर पर इस बार बीडीपीओ की ओर से फॉगिंग कराई जाएगी। ग्रामीण स्तर पर फॉगिंग के लिए दवाइयां भेजी जा रही है। सरकारी अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए छह बेड का डेंगू वार्ड बनाया है।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में यदि मरीज दाखिल है उसे प्लेप्लेट्स की जरूरत है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क जंबो पैक दिया जाएगा।

• प्राइवेट अस्पताल से जंबो पैक 11 हजार रुपए में दिया जाता है। जो डेंगू के सीजन
में करीब 25 हजार तक बेचा जाता है। प्राइवेट अस्पतालों में छोटे पैक 4001

फिलहाल डेंगू वार्ड में नहीं आया है कोई मरीज

7 Positive Cases Of Dengue

सरकारी अस्पताल में 6 बेड का डेंगू वार्ड बनाया है। यदि किसी व्यक्ति को डेंगू पाया जाता है तो वह सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवा सकता है। बुखार के मरीज बढ़ने से सरकार अस्पताल में अब रोजाना 10 से 12 संदिग्ध डेंगू केस का एलाइजा टेस्ट शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज की गुड़िया एमएससी गणित की मेरिट में सेकेंड

ये भी पढ़ें : भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : निगम की टीमों ने कई थोक विक्रेताओं व दुकानदारों पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें : लंबित मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी : वैशाली सिंह

 Connect With Us: Twitter Facebook