सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में बंद अंकित सेरसा के लिए काम करते है बदमाश
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिला पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बदमाशों को संबंध हरियाणा के अंकित सेरसा की गैंग से है। अंकित सेरसा के नाम पर ही बदमाशों ने सोनीपत के एक होटल कारोबारी से 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चार पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे।
इन जगहों के रहने वाले है बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल निवासी बहालगढ़, सागर निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के रूप में हुई।
14 नवंबर को होटल पर की थी लूट
एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना अपने साथियों सहित आया। उसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में बंद अंकित निवासी सेरसा के नाम पर 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
उस समय आरोपी उसके पास से 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन ले गए थे। बदमाशों ने फिरौती की रकम नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।