ऑटो व डंपर की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत, 4 घायल

0
334
7 killed in auto and dumper collision
पुन्हाना:
पुन्हाना होडल मार्ग पर गांव मंढियाकी मोड पर हाईवा डंपर की भिड़ंत में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा  4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य में दाखिल कराया जहां से डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर  नलहड के मेडिकल कॉलेज के  लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर बिछोर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और कार्रवाई में जुट गई। खबर लिखे जाने तक केवल दो मृतकों की पहचान हो पाई र्है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के  लिए मांडी खेड़ा के जिला अस्पताल भेज दिया

ऑटो में बैठी थी 11 सवारियां

7 killed in auto and dumper collision
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करीब तीन बजे पुन्हाना से सवारी लेकर एक ऑटो (थ्री व्हीलर) होडल के लिए चला। ऑटो में करीब के 11 सवारियां बताई जा रही थी।  मढियाकी मोड के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे हाईवा डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो  अनियंत्रित होकर सड़क  के साथ बने नाले में पलट गया और उपर से हाईवा डंपर भी ऑटो के उपर पलट गया। कीचड़युक्त कच्चे नाले में दबने के कारण 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हाइवा डंपर  के नीचे दबी सवारियों को निकालने की कोशिश करने लगे। हादसा इतना भयानक था की ऑटो हाईवा डंपर के नीचे बदने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।  हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अपने स्तर पर फंसे हुए लोगों को निकालने लगे लेकिन कामयाब नहीं होने पर ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से ट्रक को ऑटो से हटाकर यात्रियों को बाहर निकाला। ट्रक से दबने के कारण ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों अस्पताल तक पंहुचाया।

हादसे के 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची बिछोर पुलिस

बिछोर थाना से मात्र चार सौ मीटर दूर हुए हादसे तक पहुँचने के लिए बिछोर पुलिस को 40 मिनट लग गए।  मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद  पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जब काफी देर बाद भी पुलिस नहीं आई तो मौके पर खडे ग्रामीण थाना पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। करीब 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर क्रेन बुलाकर ट्रक को हटवाया और नाले मे दबे यात्रियों को बाहर निकाला।

मृतकों में दो लोगों की  हुई शिनाख्त

हादसे में मारे गए 7 लोगों में से खबर लिखे जाने तक केवल दो लोगों की शिनाख्त हुई है। जिनमें एक तिरवाडा गांव निवासी हाकम तथा दूसरी एक स्कूल की अध्यापिका राजकुमारी है। बताया जा रहा है कि हाकम किसी काम से होडल जा रहा था तथा मृतक राजकुमारी पुन्हाना के दल्लाबास गांव के  प्राईमरी स्कूल में अध्यापिका है जो स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर होडल जा रही थी। हादसे के दौरान अध्यापिका राजकुमारी की गोद में उनकी दो वर्षीय पुत्री भी थी जो घायल अवस्था में  नल्हड के मेडिकल कॉलेज में है।