Aaj Samaj (आज समाज), 7 July Weather, नई दिल्ली: देश के तकरीबन सभी राज्यों में बारिश लगातार आफत बनी हुई है। पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति व जलभराव से आम जनजीवन बुरी तरह बाधित है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश व बिहार में बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला लगतारी जारी है।
बीते दस दिन में चौथी बार बद्रीनाथ हाईवे बंद
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार तक तेलंगाना व बिहार को छोड़कर देश के सभी राज्यों (28 राज्य व आठ केंद्र शासित प्रदेश) में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते पहलगाम और बालटाल दोनों रूट पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाईवे भी बंद है। पिछले 10 दिनों में यह हाईवे चौथी बार बंद हुआ है।
यूपी-एमपी में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में गुरुवार को बिजली गिरने से 13 लोगों की जान चली गई। बारिश के चलते यूपी में गाजियाबाद व हापुड़ की सड़कें तालाब बन गईं। मेरठ में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई। पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में अब भी भारी बारिश का अलर्ट है। मध्य प्रदेश में के 60% से ज्यादा हिस्से में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार 38 जिलों में ढाई से 4 इंच तक बारिश हो सकती है। कई जगहों बिजली गिरने की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में दो-तीन दिन तेज बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में बादल फटने से 200 लोग फंसे, हिमाचल में तेज बारिश
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आज बादल फटने से पुल बह गया। यहां चल गांव में 200 लोग फंस गए हैं। रेस्क्यू करने जा रही एनडीआरएफ की टीम भी फंस गई है। हिमाचल प्रदेश में आॅरेंज अलर्ट के बीच बीते 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। लैंडस्लाइड से करीब 45 सड़कें बंद हो गईं।
केरल के कई जिलों में लगातार बारिश
केरल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलप्पुझा के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। यहां सड़कों पर नाव चलानी पड़ी। एक हजार से ज्यादा लोगों को रिलीफ कैंपों में शिफ्ट किया गया है।
बीकानेर, राजस्थान
यह भी पढ़ें :
- Telangana Train Fire: फलकनुमा एक्सप्रेस में भीषण आग से ट्रेन के तीन डिब्बे राख
- Modi Surname Controversy: सजा बरकरार रहने के बाद जानिए राहुल के पास अब क्या है विकल्प
- PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ को 7,600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात
Connect With Us: Twitter Facebook