चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ समापन

0
148
7 day NSS camp concluded at Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय के 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का गुरुवार को समापन समारोह हुआ। रोजाना की तरह कैंप की शुरुआत स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास व ध्यान द्वारा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान उपस्थित रहे। प्रिंसिपल डॉक्टर सुमन लता व कॉलेज स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ एवं फूलमालाओं द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। स्वयंसेवकों ने कैंप के सातवें दिन भी डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए जागरूकता रैली द्वारा सिवाह गांव एवं वेंडर्स को ऑनलाइन लेनदेन के बारे में जानकारी दी। सभी स्वयंसेवकों ने इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

समापन समारोह के अंतर्गत स्वयं सेवकों को 7 दिवसीय एनएसएस सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथि गण के कर कमल द्वारा वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज पहुंचे कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने 7 दिनों तक एनएसएस कैंप के अंतर्गत हुई सभी गतिविधियों की प्रशंसा की व स्वयंसेवकों को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को 500 रुपए का प्रोत्साहित अनुदान दिया व अगले वर्ष लगने वाले के एनएसएस 7 दिवसीय कैंप में प्रत्येक प्रतिभागी को ट्रैक सूट देने की घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों के ट्रिप के आयोजन के लिए 5100 की धनराशि भी दी। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि बीजेपी के हलका प्रधान बलराज सिंह पूर्व सरपंच मछरोली ने प्रत्येक स्वयंसेवक को तोलिए वितरित किए और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

 

कॉलेज जनरल सेक्रेटरी लाभ सिंह कादियान ने मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथि गण का कैंप के समापन समारोह में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया और स्वयंसेवकों को संदेश दिया कि उन्हें एनएसएस के मुख्य उद्देश्य समाज सेवा को यथार्थ जीवन में धारण करना है तभी इस कैंप का मुख्य उद्देश्य सफल होगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर सुमन लता ने कहा कि हमारे कॉलेज मैनेजमेंट इस प्रकार के आयोजनों में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। एनएसएस इंचार्ज प्रोफेसर पूनम कादियान ने इस 7 दिवसीय एनएसएस कैंप के कुशलता पूर्वक हुए संचालन के लिए समस्त स्टाफ मेंबर्स का धन्यवाद किया और स्वयंसेवकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर उर्मिल, प्रोफेसर प्रियंका व अन्य स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook