Aaj Samaj (आज समाज), 6th Sawan Jot Festival,पानीपत : मुल्तान सावन जोत सभा मॉडल टाउन द्वारा मुल्तान भवन मंदिर मार्ग में सुबह 9 बजे पूजन हवन कर छठे सावन जोत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान मदनलाल अनेजा समाजसेवी एवं अनिल पहलवान द्वारा हवन में आहुतियां देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वामी ब्रह्मर्षि नाथ जी महाराज, दाऊ जी महाराज, वेदप्रकाश महाराज, परम संत सुरेन्द्र शाह, पंडित मदनलाल व्यास की उपस्थिति से सान्निध्य प्राप्त हुआ। प्रधान विपिन चुघ, रमेश नांगरू, मनोहर लाल मुटनेजा, ओमप्रकाश डुडेजा, सुनील पूनियानी, गिरीश माटा, महेश भाटिया, जॉनी पुनियानी, विक्की अरोड़ा, बलदेव गांधी, तिलकराज मिगलानी, गुलशन लखीना, सतीश डुमड़ा आदि द्वारा हवन में आहुति दी गई। अंत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार

Connect With Us: Twitter Facebook