6th Phase Voting: हरियाणा, यूपी व दिल्ली सहित 8 राज्यों में 58 सीटों पर वोटिंग जारी 

0
102
6th Phase Voting
हरियाणा के सोनीपत में एक मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता।

Aaj Samaj (आज समाज), 6th Phase Voting, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण आज हरियाणा, यूपी, दिल्ली सहित 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा मतदान जारी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। हरियाणा में सबसे ज्यादा 223 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 20 प्रत्याशी छठे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

  • मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी : जगदीप धनखड़ 

ज्यादातर जगह वोटिंग टाइम सुबह 7 से शाम 6 बजे तक

अधिकांश लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। कुछ जगहों पर समय में बदलाव किया गया है ।हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक चलेगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है। भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है। सिरसा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने वोट डालने के बाद कहा, यह लोकतंत्र का महा पर्व है और 4 जून को 400 पार होगा और विपक्ष कहेगा कि मशीनें खराब हैं।

प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने हरियाणा व पंजाब में की थी रैली

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं। प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और हरियाणा में एक-एक रैली की। इस दौरान उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर कटाक्ष करते हुए कहा, गाय ने दूध नहीं दिया है लेकिन घी को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है, क्योंकि गठबंधन पांच साल में पांच पीएम बनाने की बात कर रहा है।

  • हरियाणा की 10 सीटों पर सबसे ज्यादा 223 उम्मीदवार
  • कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर सबसे कम 20 प्रत्याशी
  • झारखंड की चार सीटों पर 93 उम्मीदवार
  • बिहार में आठ सीटों पर 86 प्रत्याशी
  • दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 162 प्रत्याशी
  • उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार
  • ओडिशा की छह सीटों पर 64 प्रत्याशी
  • पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 79 प्रत्याशी

अब अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को

पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 543 सीटों में 428 पर मतदान हो चुका है। 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर पहले तीसरे चरण में चुनाव होना था, लेकिन मौसम की वजह से मतदान को छठे चरण में स्थगित कर दिया गया।

राजनीति में महिलाओं की भागिदारी बहुत जरूरी : स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल ने मतदान के बाद कहा, आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है और मैं सबसे अपील करती हूं कि बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मेरी महिलाओं से अपील है कि वे अपना कीमती वोट जरूर डालें। देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook