पांच दिनों तक फिल्मी रंग में रंगेगी कर्ण नगरी

0
262
6th Haryana International Film Festival
6th Haryana International Film Festival
  • पं. चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में 15 से 19 मार्च तक चलेगा छठा हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव,

इशिका ठाकुर , करनाल,11मार्च:
शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्राचार्या डॉ. सरिता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पं. चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में 15-19 मार्च तक छठे हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

संस्कृति सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट और पं. चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस 5 दिवसीय फिल्म महोत्सव में देश-विदेश की कई उत्कृष्ट फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इन फिल्मों में 33 फिल्में भारतीय होंगी जिनमें 13 फिल्में हरियाणवी होंगी।

कई मशहूर कलाकार भी होंगे शरीक : डॉ सरिता कुमार

डॉ सरिता कुमार ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में सिने जगत के कई मशहूर कलाकार भी शरीक होंगे और फिल्म निर्माण, निर्देशन और अभिनय समेत विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा। महाविद्यालय में फिल्म महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष थीम पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। सेमिनार की संयोजक डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि सेमिनार में सिनेमा से समाज या समाज से सिनेमा, साहित्य और सिनेमा के पारस्परिक संबंध की आधारभूमि, साहित्यिक कृतियों पर आधारित सिनेमा की सीमाएं, हिन्दी सिनेमा और स्त्री विमर्श, सिनेमा की उत्कृष्टता में पत्रकारिता की भूमिका जैसे विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी देश-विदेश की फिल्में

फिल्म महोत्सव के निदेशक श्री धर्मेंद्र डांगी ने प्रेस वार्ता में बताया कि महोत्सव में देश-विदेश की शानदार फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक वीडियोज, हरियाणवी वेब सीरीज, मोबाइल फिल्म और फिल्म ट्रेलर भी दिखाए जाएंगे। सिनेमा के क्षेत्र में निर्देशन, अभिनय, लेखन, संगीत समेत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को अवॉर्ड भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म स्क्रीनिंग, मास्टर क्लासेस, अवॉर्ड नाइट, डिस्कशन ऑन सोसायटी एंड सिनेमा, फैशन शो और फिल्मी पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा।

विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

साथ ही फिल्म महोत्सव के विशेष थीम फुलझड़ी के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में एक खास हरियाणवी परिवेश तैयार किया जाएगा। इसमें ठेठ हरियाणवी खान-पान, हरियाणवी फैशन शो, लोक पुस्तक मेला, नृत्य, प्रदर्शनी, और कवि सम्मेलन समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :करनाल में खेलो इंडिया दस का दम के अंतर्गत महिला योग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : कन्या के जन्म पर कुवां पूजन करने पर परिवार को पौधा देकर किया सम्मानित

यह भी पढ़ें :Benefits of Guava: रोजाना अमरुद खाने से मिलते है 5 जबरदस्त फायदे

Connect With Us: Twitter Facebook