6th Day Of NSS Camp At Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College : स्वयंसेवकों ने वित्तीय साक्षरता व स्वावलंबी भारत के अंतर्गत कैंप का संचालन किया

0
225
6th Day Of NSS Camp At Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें

 

Aaj Samaj (आज समाज),6th Day Of NSS Camp At Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College, पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय में एनएसएस के 7 दिवसीय कैंप के छठे दिन स्वयंसेवकों ने वित्तीय साक्षरता व स्वावलंबी भारत के अंतर्गत कैंप का संचालन किया, जिसमें पीएनबी फाइनेंशियल लिटरेसी काउंसलर रामनारायण शर्मा व सीआरआईएसआईएल सरिता शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि साइबर क्राइम से बचने के लिए कभी भी अपना ओटीपी नंबर, पैन कार्ड नंबर व आधार नंबर किसी के साथ सांझा न करें। उन्होंने जीवंत उदाहरण देकर साइबर क्राइम के बारे में स्वयंसेवकों को बताया। इसके बाद सायंकालीन सत्र में एएसआई रेणु देवी महिला थाना पानीपत व एलसीडी ज्योति महिला थाना पानीपत ने सेक्सुअल हैरेसमेंट साइबर क्राइम वह पोक्सो एक्ट के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें, ताकि भविष्य में उनका कोई दुरुपयोग न कर सके। इसके बाद जन शिक्षण संस्थान की प्रशिक्षिका पूजा द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सेज जैसे ब्यूटीशियन, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, हैंड एंब्रायडरी टेलरिंग, फूड प्रोसेसिंग के बारे में जानकरी दी। इस अवसर पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने संदेश दिया कि स्वयंसेवकों को वित्तीय साक्षरता के लिए जागरूक व जीवन में स्वावलंबी बनाना चाहिए। कॉलेज सेक्रेटरी लाभ सिंह कादियान ने स्वयंसेवकों को आत्मनिर्भर बनकर अपने समाज को लाभ पहुंचाने को कहा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर सुमन लता ने स्वयंसेवकों को किसी भी प्रकार की सेक्सुअल हैरेसमेंट को सहन न करने के लिए जागरूक किया। यह सभी कार्य एनएसएस इंचार्ज प्रोफेसर पूनम देवी की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर डॉ.मीनाक्षी प्रो. उर्मिल प्रो. प्रियंका व अन्य स्टाफ मैंबर उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook