मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध पंजाब पुलिस : डीजीपी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस की छापेमारी पूरे प्रदेश में जारी है। इसी छापेमारी के तहत मंगलवार को प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के छह जिलों में164 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ये दुकानें नशीली गोलियों या किसी अन्य मादक पदार्थ की बिक्री न करें और दवाओं की बिक्री से संबंधित निर्धारित नियमों का पालन करें। यह जांच अभियान होशियारपुर, एसबीएस नगर, जालंधर ग्रामीण, कमिश्नरेट जालंधर, कपूरथला और रूपनगर में चलाया गया।

अन्य जिलों में 524 जगह छापेमारी

इसके अलावा, पुलिस टीमों ने नशे के खिलाफ अपनी घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) को जारी रखते हुए राज्यभर में 524 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 53 एफआईआर दर्ज कर 69 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ चार दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की संख्या बढ़कर 472 हो गई है। इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 100 ग्राम अफीम, 7,610 नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन और 1.33 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

सीएम ने दिए हैं सख्ती के निर्देश

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अगले तीन महीनों में पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ इस युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति भी गठित की गई है।

101 अधिकारियों और 19 सौ कर्मियों ने लिया भाग

इस संबंध में जानकारी देते हुए, विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 101 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1,900 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 627 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसे आॅपरेशन राज्य से नशे के पूरी तरह खात्मे तक जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करी में पिता-पुत्र गिरफ्तार, हथियार बरामद