नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस ने अब पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 122 हो गई है। वहीं, सीआरपीएफ में कोरोना के मामलों की संख्या 127 पर पहुंच गई है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। अभी तक इन सभी में कोरोना वायरस के स्रोत का पता नहीं लग सका है। इसके साथ ही कैंप को संक्रमण मुक्त करने का काम भी जारी है।