Aaj Samaj (आज समाज),67th School National Games,पानीपत : 67वीं स्कूल नेशनल गेम्स में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की पांच छात्राएं हरियाणा की स्कूल हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की यशिका पंवार को हरियाणा टीम की कप्तान बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके लिए प्रिंसिपल मिनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधान कमल किशोर शिंगला, प्रबंधक अरुण आर्य व कोच धर्मेंद्र सिंह ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित