67th School National Games : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की यशिका पंवार को हरियाणा टीम की कप्तान होने का गौरव प्राप्त हुआ 

0
205
67th School National Games
यशिका पंवार हरियाणा स्कूल हॉकी टीम की कप्तान
Aaj Samaj (आज समाज),67th School National Games,पानीपत : 67वीं स्कूल नेशनल गेम्स में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की पांच छात्राएं हरियाणा की स्कूल हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की यशिका पंवार को हरियाणा टीम की कप्तान बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके लिए प्रिंसिपल मिनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधान कमल किशोर शिंगला, प्रबंधक अरुण आर्य व कोच धर्मेंद्र सिंह ने बधाई दी।