Haryana News: हरियाणा के 67 जेल अफसर इंटरनल एग्जाम में फेल

0
211
Haryana News: हरियाणा के 67 जेल अफसर इंटरनल एग्जाम में फेल
Haryana News: हरियाणा के 67 जेल अफसर इंटरनल एग्जाम में फेल

अधिकारियों को नहीं हिंदी व वित्तीय नियमों की जानकारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महकमें में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विभाग में नौकरी करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को ही नियमों की जानकारी नहीं है। यह खुलासा विभाग की ओर से लिए गए इंटरनल एग्जाम के बाद जारी परिणाम में हुआ। 67 जेल अफसर इंटरनल एग्जाम में फेल हो गए। हन्हें न तो हिंदी आती है और न ही वित्तिय नियमों की जानकारी है। आपको बता दें कि विभाग द्वारा 5 विषयों को लेकर हुए एक एग्जाम लिया गया था। इस एग्जाम में पंजाब जेल मैनुअल, जेल मैनुअल, क्रिमिनल लॉ, फाइनेंशियल रूल्स यानी वित्तीय नियम और हिंदी शामिल थी।

26 अधिकारी लोअर स्टेंडर्ड से पास

इस एग्जाम में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट से लेकर डिप्टी सुपरिटेंडेंट तक 67 अधिकारी फेल हो गए। इसके अलावा 26 अधिकारी लोअर स्टेंडर्ड से इन विषयों को पास कर पाए। वहीं 40 अधिकारी ऐसे भी थे, जिन्होंने हायर स्टेंडर्ड से इन विषयों को पास किया है।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज