इशिका ठाकुर,करनाल:
महोत्सव को समर्पित रक्त दान के इस महाअभियान में आज गुरुद्वारा शीश गंज साहेब तरावड़ी के लंगर हाल में रक्त दान शिविर का आयोजन नीड बलेससिंग्स नॉट मनी व टूगेदर फ़ॉरए वर फ़ाउंडेशन संस्था व गुरुद्वारा शीश गंज साहेब की प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया गया। उत्साह से भरे रक्त दाताओं को बैज लगाकर शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में असंध विधायक शमशेर सिंह गोग़ी ने किया जबकि नगर पालिका तरावड़ी के चेयरमैंन विरेंदर बंसल ओर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौंसला वर्धन किया।
रक्त दान करने की अपील की
मुख्य अतिथि शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि आज के समय में बहुत सी संस्थाएँ रक्त बेचने का धंधा भी कर रही हैं। ऐसी संस्थाओं की पहचान करनी बेहद आवश्यक है। उन्होंने निफा द्वारा स्वतंत्रता सेनानियो व फ़ौजी जवानो को समर्पित 75 दिन तक चलने वाले रक्त दान अभियान की प्रशंसा की व इसकी सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी दी। उनके साथ वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह गुराया, निफा संरक्षक डॉक्टर लाजपत राय चौधरी, गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक नवजोत सिंह, निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु, आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता राजेश शर्मा, एसएमएस मेमोरियल स्कूल के निदेशक गुरशरण सिंह गरेवाल, निफा के ज़िला सचिव हितेश गुप्ता, नगर पार्षद गौरव कुमार, अमित बंसल व हरीश मदान भी शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि विरेंदर बंसल ने भी रक्त दान को सबसे महान दान बताते हुए हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर रक्त दान करने की अपील की।
आज के शिविर के मुख्य संयोजक व नीड बलेससिंग्स नॉट मनी संस्था के प्रधान गुरकीरत सिंह ने बताया कि आज रक्त दान को लेकर ज़्यादा से ज़्यादा जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। हर युवा को यह पता होना चाहिए कि रक्त दान कर न केवल वो दूसरों की जान बचाने का सौभाग्य हासिल करेंगे बल्कि उनका अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। गुरकीरत सिंह ने बताया कि आज का शिविर निफा द्वारा रक्त दान को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में चलाए जा रहे अभियान के अंतरगत आयोजित किया गया है व उनकी संस्था आगे भी निफा के साथ मिलकर इस प्रकार के शिविर लगाती रहेगी। निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने रक्त दान की देश व्यापी मुहिम में साथ देने वाली सभी संस्थाओं व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
आज के शिविर में विशेष लोगो का योगदान रहा
आज के शिविर को सफल बनाने में नीड बलेससिंग्स नॉट मनी संस्था से गुरकीरत सिंह, अमन अरोड़ा, साहिल शर्मा, संदीप शर्मा, हरीओम्, अमित शर्मा, जसबीर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, ऋषभ, गुरसेवक सिंह, कुणाल मदान, कृष्ण, टूगेदर फ़ोरएवर फ़ाउंडेशन से साहिल शर्मा, यशदीप, सौरभ गौतम, लोविश गौतम, मुनीश पाटिल, तमन शर्मा, नीरज हूड़ा का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : संस्थान ने मनाया 12वां स्थापना दिवस