- खिलाड़ी बलजीत की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए छठी कक्षा से ही आरपीएस ने उचित मंच के साथ-साथ दी नि:शुल्क स्कूली शिक्षा
Aaj Samaj (आज समाज), 66th National School Athletics Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 19 आयु वर्ग में महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपुरा निवासी बलजीत ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके एथलेटिक्स प्रशिक्षक अखिलेश तंवर व रवि परमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एथलीट बलजीत आगे भी देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मेडल जीतकर रोशन करता रहेगा। उन्होंने बताया कि बलजीत ने खेलों की शुरुआत पांचवी कक्षा से की और आरपीएस स्कूल ने इस बच्चे को तराशने में अहम भूमिका निभाई।
आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने इस प्रतिभाशाली बच्चे की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए उसे न केवल खेलने का उचित मंच प्रदान किया बल्कि स्कूल में उसे नि:शुल्क पढ़ने का भी अवसर प्रदान किया। आज यह एथलीट अन्य बच्चों के लिए एक रोल ऑफ मॉडल बन गया है। बलजीत ने पिछले वर्ष ककराला में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान 1500, 3 हजार तथा 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा नवंबर में करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उक्त तीनों इवेंट में भी बलजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीते थे।
अब राष्ट्रीय स्तर पर बना बेस्ट एथलीट
क्षेत्र का खिलाड़ी बलजीत अब 6 से 9 जून तक भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उक्त तीनों इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल गोल्ड मेडल जीते बल्कि बेस्ट एथलीट का खिताब भी अपने नाम किया। खिलाड़ी की यह उपलब्धि आरपीएस विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले व प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है। आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य किशोर तिवारी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट एथलीट का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी बलजीत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आगे भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल
Connect With Us: Twitter Facebook