कहा, प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ : प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े हुए उद्यमियों को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं है। वे क्षेत्रीय ऊर्जा परिवर्तन और स्थिरता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते बोल रहे थे।

इस दौरान अमन अरोड़ा में सम्मेलन में भाग ले रहे उद्यमियों को प्रदेश सरकार की भविष्य की योजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा चार-चार मेगावाट (कुल 264 मेगावाट) क्षमता के 66 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पेडा ने राज्य भर में 20 हजार सोलर कृषि पंप लगाने के लिए किसानों से आवेदन भी मांगे हैं।

पराली की समस्या से जल्द निजात पा लेगा प्रदेश

प्रदेश में हर साल धान के अवशेषों को जलाने से होने वाले प्रदूषण पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए, पेडा द्वारा कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) परियोजनाओं, बायोमास पावर परियोजनाओं और बायो-एथेनॉल परियोजनाओं में पराली के उपयोग के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, राज्य में ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन नीति का मसौदा भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने पराली की समस्या से निजात पाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। जिससे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने में कामयाब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार