संयुक्त राष्ट्र। सोमवार को न्यूयॉर्क में हो रहे यूएन क्लाइमेट एक्शन समिट में 66 देशों ने साल 2050 तक शून्य कार्बन डाइआॅक्साइड उत्सर्जन के लक्ष्य पर सहमति जताई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के कार्यालय की ओर से कहा कि जलवायु इमरजेंसी एक ऐसी रेस है जिसे हम हार रहे हैं, लेकिन इस रेस को हम जीत सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि विश्व को जलवायु परिवर्तन को विज्ञान द्वारा तय किए गए स्तर तक लाने के लिए दुनिया को मौजूदा प्रयासों को पांच गुना बढ़ाना होगा।