Sunam News : 65वां निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित

0
131
65वां निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित
65वां निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित
Sunam News (आज समाज)संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला : सोहनलाल जैन मेमोरियल सुनाम आई बैंक समिति चैरिटेबल हॉस्पिटल में सुनाम आई बैंक समिति द्वारा 65वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए हाडा हॉस्पिटल पटियाला भेजा गया। समिति के सदस्य ने कहा कि समिति आंखों की सर्जरी के लिए दूर-दराज के गांवों और शहरों में घर-घर जाती है।  उन गरीब मरीजों तक पहुंचती है जिन्हें आंखों की सर्जरी की जरूरत होती है, लेकिन गरीबी के कारण उनमें से सभी सर्जरी नहीं करा पाते हैं ।
संरक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि समिति हर माह एक या दो बार शिविर लगाती है। अपना आधार कार्ड भेजकर पंजीकरण करा सकते हैं।  मुकेश गोयल ने शिविर के बारे में सारी जानकारी मरीजों से साझा की। प्रोजेक्ट चेयरमैन हिरात लक्की  ने अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि सुनाम नेत्र बैंक समिति जल्द ही सुनाम को एक आधुनिक नेत्र अस्पताल देने जा रही है, जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर चल रहा है, जल्द ही यह मंदिर गरीब शुगर के मरीजों के लिए शुरू किया जाएगा।