कलानौर की मंडी से गायब हुए 6512 सरसों के कट्टे

0
527
mustard bags
mustard bags

रोहतक। जिले के कस्बा कलानौर की अनाज मंडी से लगभग 2 करोड़ रुपये की सरसों गायब हो गई।  स्टेट वेयरहाउस से 6512 सरसों से भरे बैग गायब हो गए है । इतना ही नहीं जिस कर्मचारी को वेयर हाउस की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था, वह कर्मचारी भी पिछले कुछ दिनों से लापता बताया जा रहा है । जिसका फोन भी स्विच आफ आ रहा है। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस को दी गई । पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

प्रबंधक वेयर हाउस कोहलावास ने पुलिस को शिकायत दी है  कि उनके 8239 सरसों से भरे बैग कलानौर अनाज मंडी के एच.एस.ए.एम.बी गोदाम में रखे हुए थे । जिनकी सुरक्षा का जिम्मा कर्मचारी राजेश ग्रेवाल व जांच एजेंसी एसआईएस के पास था ।  जिस दिन से संबंधित कर्मचारी को सरसों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया। उस दिन से उसका फोन बंद आ रहा है। यही नही कर्मचारी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जब अनाज मंडी पहुंचकर गोदाम को संभाला गया तो उसमें 1727 सरसों से भरे बैग ही मौके पर मिले । जबकि लगभग 6512 कटे मोके से गायब मिले। जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।

फिलहाल स्टेट वेयर हाउस कोल्हावास प्रबंधक द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कलानौर थाना के इस  मामले में जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें स्टेट वेयरहाउस प्रबंधक कोल्हावास द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें बताया गया है कि उनके  8239 सरसों से भरे कटे कलानौर अनाज मंडी में रखे हुए थे। जिसमें से 6512 कट्टे सरसों के गायब मिले हैं । प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा एजंसी व राजेश ग्रेवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आखिर यह सरसों कहां गई।