150 एसी व 500 नॉन एसी बसें जाएंगे खरीदी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए 650 नई बसें खरीदेगी। इनमें 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन के बेड़े में 650 और नई बसें शामिल करेगी। जिसकी अनुमति आगामी हाई पावर परचेज कमेटी में अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि नई बसें पर्यावरण मानकों के अनुरूप होंगी, ताकि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके।
इन बसों में बीएस-6 मापदंड के इंजन होंगे। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री बनने के तुरंत बाद से उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस अड्डों को दुरुस्त किया जाए, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधा मिलें व बैठने की समुचित व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान सरकार की तरफ से रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यात्रियों को सहूलियत के लिए बस अड्डों का कायाकल्प करवा रही है। भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी वित्तीय सहायता: सीएम नायब सैनी
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…