650 brands of gems and jewelery industry will participate in DJGF: डीजेजीएफ में रत्न और आभूषण उद्योग के 650 ब्रांड लेंगे हिस्सा

0
269

चंडीगढ़ : भारत का प्रमुख B2B इवेंट आयोजक, यूबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में इंफॉर्मा मार्केट्स के साथ मिलकर उत्तर भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीयआभूषण व्यापार शो का 8वां संस्करण आयोजित करने के लिए तैयार है। दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला (डीजेजीएफ) दिल्ली में प्रशाल संख्या 7, 8, 9, 10 और 11 में 28-30 सितंबर 2019, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 300 से अधिक प्रतिभागी प्रदर्शकों और 650 से अधिक ब्रांडों के साथ डीजेजीएफ 2019 में अन्य प्रमुख उद्योग हितधारकों के बीच प्रमुख ज्वैलर्स तथा आयात और निर्यातव्यापारियों की मण्डली देखने को मिलेगी। तीन दिवसीय मेले में दुबई, सिंगापुर, नेपाल, मलेशिया और चीन सेरिकॉर्ड खरीदार की भागीदारी भी दिखेगी। भारत में इनफोर्मा मार्केट के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रा ने कहा, ‘‘दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला संगठित तौरपर इस उद्योग का प्रदर्शन करेगा, जो खरीदार समुदाय को भरोसा दिलाने के लिए विविधता, प्रामाणिकता और पारदर्शिता का एक बेजोड़ मानक स्थापित कर रहा है।