64th Indian Oil Day : पीआरपीसी में धूमधाम से मनाया गया 64 वां इंडियन ऑयल दिवस 

0
347
64th Indian Oil Day
64th Indian Oil Day
Aaj Samaj (आज समाज),64th Indian Oil Day, पानीपत :  पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 64 वां इंडियन ऑयल दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। इस दिवस को उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु सुबह से ही एम.एल.डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी) के नेतृत्व में पीआरपीसी परिवार के सदस्यों द्वारा वॉकथॉन, स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी, पानीपत के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अलावा डहरिया ने एक कल्याणकारी पहल के रूप में जरूरतमंदों के लिए कपड़ों से भरे एक मिनी ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पीआर क्यूसी लैब में नव स्थापित एक्ससीपी सीएफआर ऑक्टेन एनालाइजर का भी उद्घाटन किया।

उच्च प्रबंधन ने हमेशा टीम पीआरपीसी पर भरोसा रखा

इस अवसर पर डहरिया ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन सभी आईओसीवासियों के लिए भारत की प्रमुख और विश्व स्तर पर प्रशंसित ऑयल कंपनी का हिस्सा बनने पर गर्व का दिन है। यह वास्तव में हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। डहरिया ने उन पूर्ववर्तियों को याद किया और उन्हें सलाम किया, जिन्होंने एक मजबूत नींव रखी और उत्कृष्टता का रास्ता भी दिखाया। उन्होंने गर्व से उल्लेख किया कि इंडियन ऑयल के उच्च प्रबंधन ने हमेशा टीम पीआरपीसी पर भरोसा रखा और विशेष रूप से हरित ऊर्जा उत्पादन एवं भारत और इंडियन ऑयल को आत्मनिर्भर बनाने वाली नई प्रौद्योगिकी परियोजनाओं की स्थापना के क्षेत्र में अधिकांश चुनौतीपूर्ण कार्य पीआरपीसी को सौंपे।

ऑलवेज ऑन ड्यूटी’ का जज़्बा खोजें

उन्होंने टीम पीआरपीसी को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद को मजबूत करें और खुद में भारतीय सैनिकों की तरह ‘ऑलवेज ऑन ड्यूटी’ का जज़्बा खोजें, जो कभी भी ऑफ-ड्यूटी न हों, ताकि विकास की पराकाष्ठा हासिल की जा सके। डहरिया ने पीआरपीसी की लाभप्रदता बढ़ाने के लिए अधिकतम सुझाव देने वाले सात कर्मचारियों और इन सबको प्रेरणा देने के लिए उनके विभाग प्रमुख को भी सम्मानित किया। शाम को एक सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें डहरिया ने पूर्व आईओसीयन, मेधावी छात्रों, दीर्घ सेवा पुरस्कार प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया।