644 militants from 8 banned organizations surrender: असम में 8 प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने किया सरेंडर

0
276

नई दिल्ली। असम में एक साथ सैकंड़ों उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह समर्पण मुख्यम मंत्री सबार्नंद सोनोवाल की मौजूदगी हुआ। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। पुलिस के अनुसार उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने मीडिया से कहा कि आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है।’ यह राज्य और असम पुलिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है।