64 prisoners in the jail of Madhya Pradesh together, Corona positive, jailer suspended: मध्य प्रदेश की जेल में एक साथ 64 कैदी कोरोना पॉजिटिव, जेलर सस्पेंड

0
268

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की जेल में कई कैदियों को एक साथ कोरोना होने की सूचना मिली है। जिसके बाद वहां के जेलर को निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश केरायसेन जिले में 64 जेल कैदियोंका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। जेल मंत्री नरोत्म मिश्रा ने जानकारी दी कि सरकार ने जेलर को निलंबित कर दिया है। है। जेलर विनय जंदेलवाल रायसेन जिले के बरेली में उप-जेल में तैनात थे। गृहमंत्री ने कहा कि जेलर विनय जंदेलवाल को कैदियों में कोरोना फैलनेके लिए जिम्मेदार पाया गया है। जिसके बाद मैंने जेल के महानिदेशक को जेलर को तुरंत सेवा से निलंबित करने के लिए कहा है। जेल मंत्री ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस पॉजिटिव कैदियों में से चालीस को विदिशा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। अन्य कैदियों को रायसेन जेल में ही रखा गया है। आगे उन्होंने जानकारी दी कि अब जेल में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी भी कैदी को यहां लाया जाए तो पहले उसका कोविड-19 का टेस्ट हो और उसे जेल मेंही क्वारंटाइन किया जाए। रायसेन की पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने कहा कि तीन जेल गार्डर्स को जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।